रेशम कुर्रे सक्ती जिला के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित 

लकेश्वरी देवा लहरें उपाध्यक्ष एवं कीर्तन टंडन सचिव बनें।


नीलकमल आजाद

पलारी। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले के एवं प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर सक्ती जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का तीन वर्षीय आम चुनाव 26अक्टूबर को निर्धारित किया गया था।18अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाकर 20अक्टूबर तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया जिसमें प्रत्येक ब्लांक के 25-25मतदाता सहित जिला के आजीवन सदस्यों को मिलाकर मतदाता सूची में कुल 299मतदाता सामिल थे।

प्रदेश महासचिव मोहन बंजारे के मार्गदर्शन में जिला के लिए 24अक्टूबर नामांकन 25को नाम वापसी एवं 26को निर्वाचन प्रक्रिया नामांकन प्रक्रिया प्रभारी श्याम लाल सितारे प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रदीप श्रृगी, एस आर कुर्रे, नाम वापसी के लिए प्रदेश प्रतिनिधि यादराम हिरवानी, श्याम लाल सितारे को जिम्मेदारी दी गई वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश बंजारे प्रदेश सह-सचिव एवं सत्येन्द्र खुंटे कार्यकारिणी सदस्य को सह निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों के प्रयास एवं सहयोग से नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष सहित सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संभव हो पाया। जिसमें प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला सक्ती के जिला अध्यक्ष पर रेशम कुर्रे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। पूर्व जनपद अध्यक्ष मालखरौदा श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरें महिला उपाध्यक्ष एवं कीर्तन टंडन सचिव के लिए निर्वाचित हुए। तीन उपाध्यक्ष पद के लिए हीरा देवी सांडे,, बंशीधर खांडे, भूवनेश्वर आजाद चुनें गये। सचिव कीर्तन टंडन, सहसचिव अमृतलाल रात्रे, प्रवक्ता श्रीमती कलादेवी सांडे मिडिया प्रभारी अमी लाल घृतलहरे को बनाया गया। संरक्षक पूर्व जिला अध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज एवं संयोजक विजय कुमार कुर्रे को नियुक्त किया गया। जिला कार्यकारिणी सदस्य के लिए संतराम महिलांगे,जुधराम सोनवानी, चेतना देवी जांगड़े, सोहनलाल रात्रे, पुरुषोत्तम बघेल, छेदीलाल बंजारे,विमल खुंटे,बिहारी लाल धीरहे,भोजराम हरवंश, नंदकिशोर रात्रे को नियुक्त किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश महासचिव मोहन बंजारे के उपस्थित थे निर्वाचन अधिकारी दिनेश बंजारे सहायक निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र खुंटे, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दिनेश लहरें, नील कमल आजाद की उपस्थिति में निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवा लहरें, सक्ती ब्लाक अध्यक्ष अमरसिंह जांगड़े, मालखरौदा ब्लाक अध्यक्ष बी.आर बंजारे ,