अघोषित बिजली कटौती से हलाकान नगरवासी, कॉल करने में नही मिलता जानकारी, आंदोलन की राह पर आमजन

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। नगर सहित अंचल में लगातार हो रहे अघोषित विद्युत कटौती एवम बिजली के बिलों में बढ़ोतरी को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं जिसकी शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। जिसे देखते हुए उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता। ज्ञात हो कि क्षेत्र में लगातार अघोषित विद्युत कटौती हो रही है वही सरकार द्वारा बिजली के बिलों में बढ़ोतरी भी कर दी गई है जिसके कारण लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं।पिछले दिनों इसी विद्युत कटौती एवम् बिजली बिल वृद्धि को लेकर के कांग्रेस कमेटी के द्वारा सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन किया गया था किंतु यहाँ अघोषित विद्युत कटौती में कोई सुधार नहीं हुआ है और न ही बिजली बिल वृद्धि में कोई कमी हो रही है उल्लेखनीय है कि शनिवार 20 जुलाई को दोपहर करीब एक बजे से चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद था इस संबंध में जानकारी के लिए विभागीय अधिकारी एवम् कंट्रोल रूम में फोन से संपर्क करने पर कोई भी फोन नही उठाता इसलिए शनिवार को नगर वासी बड़ी संख्या में अघोषित विद्युत कटौती की जानकारी लेने के लिए विद्युत कार्यालय में पहुंचे हुए थे । उन्होंने इस प्रतिनिधि को बताया कि इसी प्रकार गुरुवार शुक्रवार की रात को कई घंटो तक विद्युत आपूर्ति बंद हो गया था और रोजाना दो चार घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया जाता है । इस संबंध में फोन से जानकारी लेने पर कोई फोन नही उठाता साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली दर बढ़ोतरी कर बिल भेजा गया है जिसकी शिकायत करने पर कोई समाधान नहीं होता इसलिए उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है। उन्होंने बताया कि विद्युत कटौती के कारण व्यवसाय चौपट हो जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी एवम् शासन प्रशासन को बिजली बिल वृद्धि एवम अघोषित विद्युत कटौती में सुधार लाना चाहिए ।