सृष्टि कॉलोनीवासी कर रहे है नल जल कनेक्शन की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

हेमंत बघेल
बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के समीप वार्ड नंबर 2 में स्थित सृष्टि रेसीडेंसी कॉलोनी के रहवासी आज कलेक्टर के एल चौहान से मिलकर नल जल कनेक्शन हेतु ज्ञापन सौंपा है। जिस पर कलेक्टर ने उचित निराकरण का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है की सृष्टि रेसीडेंसी कॉलोनी में वर्तमान में लगभग 30 मकान में 80 परिवार निवासरत है। नल जल योजना अन्तर्गत जल प्रदाय करने की मांग है कालोनाईजर द्वारा पानी के टंकी की सुविधा दी गई है परंतु यहां जल की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध नहीं है। गर्मी के समय में पानी की समस्या बढ़ जाती है।
कालोनी के क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में जल उपलब्ध नहीं है वैकल्पिक व्यवस्था हेतु नल जल योजना अंतर्गत जल प्रदाय की मांग है इसलिए महिलाएं लंबे समय से रनिंग वाटर कनेक्शन की मांग कर रहे हैं, ज्ञापन के दौरान, कौशल्या साहू,ममता वर्मा, राधिका साहू, सरिता साहू ,सुधा साहू ममता तिवारी,कांता पैकरा सहित अन्य महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रही।