सड़क हादसा : ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर, सीएचसी केंद्र लाते समय एम्बुलेंस में युवक ने तोड़ा दम 

(हेमंत बघेल)

कसडोल। शुक्रवार को दोपहर 3 बजे गिधौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। ट्रक और बाइक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में बाइक सवार कमलेश कुमार साहू निवासी ग्राम कैथा) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सीएचसी केंद्र कसडोल लाया जा रहा था वही कलमीडीह के पास एम्बुलेंस में युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक कमलेश कुमार साहू रायपुर से अपने गांव जा रहा था इसी बीच कुम्हारी मुख्यमार्ग पर हादसा हो गया जहां युवक की मौत हो गई है, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने के फिराक में था जिससे ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है।