सड़क हादसा: लहू से लाल राष्ट्रीय राजमार्ग 130बी, गुरुघासीदास चौक पर अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से युवक ने गवाया पैर, यातायात पुलिस की कितनी जिम्मेदारी ?, जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर उठ रहा सवाल….

(हेमंत बघेल)

कसडोल। नगर के गुरु घासीदास चौक में गुरुवार की शाम तकरीबन 5 बजे के आसपास एक बड़ा सड़क हादसा होतें रह गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से आ रही सीमेंट से लदा ट्रक ने मोटरसाइकल सवार दो लोगों को टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों के पैर पर ट्रक का चक्का नीचे आ गया। जिससे दोनों का पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इधर घटना के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने की फिराक में था जिसे कसडोल थाना में पदस्थ आरक्षक प्रताप बंजारे ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुये ज़ुझबुझ से पकड़ा।

हालांकि घटना में गंभीर रूप से घायल मनोज पटेल और रमेश को प्राइवेट एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आपको बता दे कि कसडोल नगर के गुरु घासीदास चौक और हड़हापारा चौक में आए दिन सड़क हादसा हो रहा हैं इधर हादसे को रोकने के लिए लंबी मांगो के बाद यहां यातायात पुलिस को पदस्थ किया गया है। बावजूद यहां सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है और तेजरफ्तार की कहर ने आज एक बार फिर किसी घर उजड़ते उजड़ते बच गया। लेकिन युवक का दोनों पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां जिन ट्रैफिक पुलिस को हादसे रोकने लिए पदस्थ किया गया है, सूत्रों की मानें तो जिम्मेदार सुबह से लेकर शाम तक डोंगरीडीह मुख्यमार्ग पर वसूली करते है। जबकि उन्हें कसडोल नगर के संवेदनशील गुरु घासीदास चौक और हड़हापारा चौक में ड्यूटी करनी है मगर साहब यहां तो ट्रैफिक नियम के नाम पर आने-जाने वाले राहगीरों को चालान के नाम पर डरा धमकाकर वसूली अभियान चला रहे है। सूत्रों की मानें तो यहां ट्रैफिक में पदस्थ एएसआई यादव खुद कसडोल नगर में यातायात नियम के गाल पर तमाचा मारते हुये बिना हेलमेट के मोटरसाइकल में घूमते रहते है।

और डोंगरीडीह में आने जाने वाले राहगीरों पर ट्रैफिक नियम और पुलिसिया रौब दिखा कर लोगों को परेशान करते है क्या ट्रैफिक नियम केवल आम आदमी के लिए बना है क्या पुलिस के लिए कोई ट्रैफिक नियम नहीं है कि केवल डरा धमका कर लोगों से पैसा वसूली करना है, लेकिन इन जैसे पुलिस कर्मियों की वजह से पुलिस प्रशासन अक्सर सवालों के घेरे में रहता है। और गुरुवार को सड़क हादसा हुआ यदि  गुरु घासीदास चौक पर कोई कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। जिससे युवक को अपनी पैर गवानी नहीं पड़ती। आपको बता दे कि रविवार को NH 130 बी के ग्राम मुंडा में अनियंत्रित हाईवा ने युवक को कुचल दिया था जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था हालांकि समझाइस के बाद मामला शांत हुआ था लेकिन सड़क दुर्घटना पर लगाम नही लग पा रहा है।

“यातायात पुलिस कसडोल लेकिन कार्रवाई बलौदाबाजार क्षेत्र पर”

मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन एसएसपी दीपक झा ने लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रही दुर्घटना के मद्देनजर यातायात शाखा का प्रारंभ कसडोल में कराया था लेकिन यहाँ यातायात शाखा खुलने के बाद केवल यातायात में पदस्थ कर्मियों के ही दिन खुले है, जिस उद्देश्य से यहाँ यातायात शाखा प्रारंभ किया गया उसके हिसाब से न दुर्घटना रुका न बेलगाम वाहनों के पहिये रुके। कुलमिलाकर सूत्रों की मानें तो कसडोल की यातायात पुलिस सुबह से शाम केवल कार्रवाई के नाम पर वसूली में व्यस्त है, तभी तो मोटरसाइकिल चालक कही से भाग न जाएं इसलिए डोंगरीडीह बलौदाबाजार की सीमा पर जाकर कार्रवाई जारी रहती है, जबकि जिसके एरिया में जिन्हें कार्रवाई करना होता है उन्हें वहां का काम कसडोल की यातायात पुलिस कर रही है।

“यातायात के बावजूद बेलगाम वाहन और दुर्घटना”

गुरुवार को नगर के हृदय स्थल कहाँ जाने वाला गुरुघासीदास चौक पर दर्दनाक हादसा यातायात पुलिस की पोल खोल दी। जिस उद्देश्य से तात्कालिक पुलिस अधिकारी ने यहाँ यातायात शाखा प्रारम्भ कराया उसका नगर की यातायात व्यवस्था पर दश प्रतिशत भी व्यवस्थित नही हो सका। आपको बता दे कि नगर के मुख्य चौराहों पर यातायात के पदस्थापना के बाद भी दुर्घटना जारी है, अगर गुरुवार को गुरुघासीदास चौक जैसे संवेदनशील जगहों पर अगर यातायात का आरक्षक मौजूद होता तो शायद इस तरह की दर्दनाक हादसों में 2 लोगों को अपने पैर नही गवाने पड़ते। हालांकि की अभी दोंनो गंभीर काफी दर्दनाक हादसा से कराह रहें है, लेकिन यहाँ के तमाम जिम्मेदारो को इससे कोई लेना देना नही है। बस सुबह डोंगरीडीह पर वसूली और शाम कसडोल के शराब दुकान के समीप जांच के नाम पर वसूली। बहरहाल अब जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल गैर जिम्मेदारों पर आगामी क्या कार्यवाही करते है, यह देखने होगा।

इनका कहना है…

हड़हाचौक पर पॉइंट लगा रहता है, दुर्घटना की जानकारी नही है, गुरुघासीदास चौक पर भी पॉइंट लगा दिया जायेगा।

अमृत कुजूर

डीएसपी, यातायात विभाग, बलौदाबाजार

इन्हें भी पढ़े