देवहरा पहुंच मार्ग कि भूमिपूजन पश्चात सड़क निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

(संजीत सोनवानी)
नगर का होगा चहुमुंखी विकास डॉ राज तिवारी
अनूपपुर। नगर परिषद बरगवां क्षेत्रांतर्गत अमलाई में चहुंओर विकास के लिए प्रतिबद्ध परिषद के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक कर्मियों द्वारा भिन्न-भिन्न कार्यों को लगातार गति प्रदान किया जा रहा है। फिर चाहे स्ट्रीट लाइट हो या नालियों की सफाई कार्य या फिर सड़क निर्माण कार्य, प्रत्येक आवश्यक कार्यों को नगरक्षेत्र में तरजीह देकर प्रारम्भ किया गया है, ताकि क्षेत्र विकाश कि मुख्य धारा से जुड़ सके।
जर्जर सड़कों का भी किया जा रहा मरम्मती करण
नगरपरिषद क्षेत्र बरगवां को विकाश कि मुख्यधारा से जोड़ने के जहां जिम्मेदारों द्वारा भिन्न-भिन्न विकाश कार्य कराए जा रहे हैं, वहीं क्षेत्र के पुराने जर्जर हालत में पड़ी सड़कों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए उनके मरम्मतीकारण कि दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि आवागमन के दौरान राहगीरों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। देवहरा पहुंच मार्ग कि जर्जर सड़क इसी बात कि बानगी बयां करती है।
लोकहित में नगरपरिषद के उपाध्यक्ष ने दिखाया गम्भीरता
नगरपरिषद अन्तर्गत देवहरा पहुंच मार्ग कि सड़क कि स्थिति काफी जर्जर हो जाने कि जानकारी नगर परिषद उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी को मिलने पर नप उपाध्यक्ष ने तत्काल मामले पर गम्भीरता दिखाया। लिहाजा उन्होंने सड़क सुधार कार्य को लेकर मुख्य नगर परिषद अधिकारी से चर्चा कर, तुरंत बाद ही कायाकल्प योजना के तहत उक्त मार्गभूमि का भूमिपूजन कार्य सम्पन्न करा निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। जिससे हर्षित नगरपरिषद क्षेत्र कि जनता ने लोकहित में कराए जा रहे कार्य के कारण नगरपरिषद के उपाध्यक्ष के प्रति आभार जता रहे हैं।