पत्थलगांव में चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान, यमराज ने लोगों से यातयात नियमों का पालन करने की अपील की
पत्थलगांव । जशपुर जिले में यातयात सुरक्षा माह अभियान को लेकर पूरे जिले में जशपुर पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके लिए जशपुर पुलिस यातायात जागरूकता के लिये लगातार अनूठा अभियान चलायी है । इसी तारतम्य में पत्थलगांव के बीटीआई चौक के पास पत्थलगांव पुलिस द्वारा यमराज के प्रतीक के साथ आम जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया. एसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। एसपी ने बीटीआई चौक में हेलमेट, शीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वालों एवं यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही यातायात नियमों का पालन नही करने वालों में शराब के नशे में वाहन चलाना, फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना, हेलमेट नहीं पहन कर वाहन को यमराज के माध्यम से संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस द्वारा चालान काटा जा रहा है जिससे आप बच सकते हैं मगर यमराज द्वारा चालान कटने पर आपको बचाया नही जा सकता है। गौरतलब है कि दिनांक 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तारतम्य में जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं एवं मौतों के संख्या में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा निर्देश में लगातार अंजोर रथ व अन्य माध्यमों से बाजार हाटों में व स्कूल कॉलेजों मे यातायात जागरूता कार्यक्रम का आयोजन कर यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। जशपुर पुलिस द्वारा जहां लगातार आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ शराब पीकर वाहन चलाने वालों व बिना हेलमेट तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। मालूम हो कि शराब पीकर वाहन चलाने पर एम व्ही एक्ट की धारा 185 के तहत् 10 हजार रुपए की जुर्माना है। साथ ही गाड़ी न्यायालय से ही छुट सकती है। पुलिस द्वारा इस वर्ष शराब पीकर वाहन चलाने के 25 प्रकरण, बिना शीट बेल्ट के 35 प्रकरण, ओव्हर स्पीड के 18 तथा तीन सवारी के 78 प्रकरण कुल 156 प्रकरणों में चालानी कार्यावाही की गई है। जिसका असर जिले में देखने को मिल रहा है।









