रूपचंद साहू शिक्षा तो अश्विनी कुर्रे कृषि समिति के सभापति बनाए गए ,जनपद पंचायत पामगढ़ में स्थायी समितियां के सभापतियों का निर्वाचन संपन्न, देखें किसे कौनसा विभाग मिला…

पंकज कुर्रे 

पामगढ़। जनपद पंचायत पामगढ़ सभाकक्ष में मंगलवार को स्थायी समितियां के सभापतियों का निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ । इस दौरान सभी सभापतियों को नई दायित्व मिलने की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व अध्यक्ष सहित सभी जनपद सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की की शपथ ली। इस बीच सभी सभापतियों ने जनपद परिसर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

गौरतलब है की संपन्न निर्वाचन प्रक्रिया में सामान्य प्रशासन समिति की अध्यक्ष श्रीमती रंजना मानस जांगड़े, शिक्षा स्थायी समिति रूपचंद साहू, कृषि स्थायी समिति अश्वनी कुर्रे ,वन समिति श्रीमती दिलीप कुंवर पटेल, स्वच्छता समिति जय कुमार साहू, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति श्रीमती भुनेश्वरी अग्नि सिंह ठाकुर, सहकारिता एवं उद्योग समिति रामविलास खूंटे ,संचार एवं संकर्म समिति श्रीमती पूर्णिमा साहू, औद्योगिक विकास तथा राजस्व स्थायी समिति श्रीमती भूरी बाई श्रवण गोंड ,सामाजिक कल्याण स्थायी समिति जागेश्वर बर्मन, श्रम तथा जनशक्ति नियोजन स्थायी समिति शहर लाल साहू को सभापति निर्वाचित किया गया।

इन्हें भी पढ़े