जशपुर एसडीएम कार्यालय में हंगामा,पुलिस भी मौके पर,भाजपा नेताओं ने लगाए आरोप
(बब्लू तिवारी)
पत्थलगांव। पत्थलगांव तहसील कार्यालय में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक चलता नजर नहीं आ रहा है लगातार 170 ख के प्रकरण, फर्जी रजिस्ट्री के प्रकरण समेत आदिवासियों की जमीन को गैर आदिवासियों के नामांतरण किए जाने का मामला सुर्खियों में रहने के बीच पत्थलगांव तहसील कार्यालय से गुरुवार की शाम एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
खबर है कि तहसील कार्यालय में शाम को भाजपा नेताओं का जमावड़ा उस समय लग गया जब कुछ स्थानीय नेताओं ने कार्यालय के बाहर एसडीएम के खिलाफ हंगामा मचाकर भाजपा नेताओं को कार्यालय बुला लिया। नेताओं का कथित तौर पर आरोप था कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते, साथ ही पूरा तहसील कार्यालय बाबूगिरी की चपेट में आकर भ्रष्टाचार की आगोश में है। काफी देर तक गहमागहमी के मध्य भाजपा के बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के बाद यहां हुए विवाद का पटाक्षेप हो सका। विवाद की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर पुलिस प्रशासन को भी बुला लिया गया था।
जिसके बाद तहसील कार्यालय के पुराने सारे 170 ख प्रकरण, फर्जी रजिस्ट्री , आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को नामांतर के मामले का खुलासा किए जाने की भी नारेबाजी किया जाने लगा। फिलहाल शुक्रवार की सुबह यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। घटनाक्रम के बाद भाजपा नेता सोशल मीडिया में तहसील कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ भड़ास निकालते नजर आए। वही इस पूरे मामले में एसडीएम कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों ने इस तरह की कोई घटनाक्रम होने को लेकर अनभिज्ञता जाहिर करते नजर आए। हालांकि यह पूरा मामला अब जिले में बैठे बड़े भाजपा नेताओं के समक्ष जा चुका है देखना होगा कि इस मामले में भाजपा नेताओं की जीत होती है या फिर संबंधित अधिकारियों की।