राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए रुद्रकांत का हुआ चयन, परिजनों ने दी बधाई

(मानस साहू)

कसडोल। स्थानीय आत्मानंद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के सातवीं कक्षा के छात्र रुद्रकांत साहू ने अंबिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर नगर सहित क्षेत्र को गौरवान्वित किया है ।



ज्ञात हो कि पिछले दिनों रायपुर में आयोजित संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में रुद्रकांत साहू द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया था । उक्त राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 25 से 28 अक्टूबर तक अंबिकापुर में आयोजित किया गया था जिसमें भी रुद्रकांत ने बेहतर प्रदर्शन किया है जिसके बाद नेशनल के लिए भी चयन किया गया है। इनके पिता बलराम साहू पेशे से अधिवक्ता है और माता संतोषी साहू टीचर है। रुद्रकांत की इस उपलब्धि पर माता पिता सहित भाई युवराज साहू एवं सगे संबंधी, मित्रो और गुरुजनों ने बधाई एवम् शुभकामनाएं दी है।

इन्हें भी पढ़े