सदभाव सेवा संस्था ने गरीब बच्चों को बांटा पढ़ाई का सामग्री

(संजीत सोनवानी)
धनपुरी। समाजसेवी संस्था सदभाव सेवा ने बंगवार रोड के किनार रह रहे असहाय स्कूली बच्चों को शिक्षण सामग्री एव नए कपड़े का वितरण किया। इस दौरान 1 से 8वीं तक के पितृहीन गरीब बच्चों को कंपास, स्कूल बैग, टिफिन बाक्स, पानी बाटल व 6 कांपी बांटा गया।
इन बच्चों में शहर के साथ गांव के भी शामिल हैं। कार्यक्रम में उपस्थित संस्था प्रमुख अविनाश पनिका ने बच्चों से कहा पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करो और फिर उसके बाद आत्मविश्वास से मेहनत करो। समिति के सदस्यो के द्वारा गरीब बच्चों को समय-समय पर पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करते हैं।
संस्था ने बच्चों के लिए लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया है। जल्द से जल्द प्रयास रहेगा की बच्चो को पढ़ने के लिए हमारे धनपुरी में संघठन के द्वारा लाइब्रेरी बने । बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण करते कार्यक्रम में सदभाव सेवा संस्था प्रमुख अविनाश पनिका, अंकित पनिका, मनीष यादव, बिट्टू सिंह, आशु, अनिकेत पनिका एव संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।