छात्रा से छेड़ छाड़ मामले में साहू समाज आक्रोशित….आरोपी शिक्षक द्वारा संचालित स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर दिया धरना

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार: जिले के सुहेला में एक छात्रा से हुए छेड़छाड़ मामले ने तुल पकड़ लिया है। घटना से आक्रोशित साहू समाज ने शुक्रवार को आरोपी द्वारा संचालित शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर स्कूल के सामने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया है। हालांकि उक्त मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

विदित हो कि बीते 9 जून को पूरक परीक्षा में पास कराने की बात को लेकर शिक्षक शैलेश कुमार वर्मा ने एक नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया था। छात्रा की मां के रिपोर्ट पर सुहेला थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था।

जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने बताया कि आरोपी शिक्षक शैलेश कुमार वर्मा एक शासकीय शिक्षक है व सुहेला में शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से निजी स्कूल का संचालन करता है। समाज ने आरोपी शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त करने व स्कूल मान्यता रद्द करने की मांग बीते 19 जून को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किया था। कलेक्टर ने मांग पूरी करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन लगभग 15 दिन बाद भी मांग पूरी नहीं करने पर समाज के लोग आक्रोशित है इस लिए आज स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किया है।

समाज ने मांग की है कि आरोपी शिक्षक को बर्खास्त किया जाए साथ ही जिस स्कूल ने यह घटना हुई है उसके प्राचार्य पर भी एफआईआर दर्ज की जावे व उसके द्वारा संचालित अन्य 5 स्कूलों की मान्यता रद्द किया जाना चाहिए। समाज के लोगों का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन के लिए समाज को विवश होना पड़ेगा।

धरना प्रदर्शन के दौरान जिला साहू संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार साहू, कोषाध्यक्ष राजाराम साहू, महासचिव दिनेश साहू, सलाहकार भंवर सिंह साहू, संगठन मंत्री कमलेश साहू, लीलाधर साहू, बीरबल साहू, विनोद साहू,सुहेला तहसील अध्यक्ष सरोज साहू,लवन तहसील अध्यक्ष सुशील साहू, महिला प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिव्या साहू, इंद्रजीत साहू , उपाध्यक्ष नारायण साहू, उपाध्यक्ष बुधियारिन साहू, उपाध्यक्ष बिसन साहू एवं परिक्षेत्र के संरक्षक लखन साहू , अध्यक्ष हीरामन साहू , मुरारी साहू,सुहेला परिक्षेत्र के संरक्षक रेवाराम साहू , अध्यक्ष नारायण साहू , मटिया परिक्षेत्र के अध्यक्ष उत्तम साहू, न्याय प्रकोष्ठ बंसी साहू ,सचिव नरेश साहू , कोषाध्यक्ष पुनाराम साहू , लीलाधर साहू , भुनेश्वर साहू , लेखचंद साहू , प्रताप साहू , रामदयाल साहू , नारद साहू , संतोषी साहू , योगेश साहू , प्रीतम साहू , कृष्णा साहू, मकसूदन साहू , शोभाराम साहू , भूखन साहू , भगवती साहू , गिरधर साहू , गुहन साहू , नंदकुमार साहू , देवलाल साहू,भीमा साहू,गंगा प्रसाद साहू , भूपेंद्र साहू, सरोज साहू, जवा बाई साहू, नीलकंठ गोलू साहू, ठाकुर राम साहू, गिरधर साहू , ऋतुराज साहू, नोहर साहू, नारद साहू समेत बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित थे

इन्हें भी पढ़े