साहू समाज का युवक–युवती परिचय सम्मेलन कल, डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे शामिल

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। शहर के कलेक्ट्रेट रोड स्थित साहू छात्रावास भवन में कल जिला साहू संघ की ओर से युवक–युवती परिचय सम्मेलन व साहू स्मारिका पत्रिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष टहल सिंह साहू द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक संदीप साहू, विधायक इंद्र साव समेत समाज के तमाम लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। युवक–युवती परिचय सम्मेलन में समाज की 266 युवती व 134 युवक शामिल होंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से साहू छात्रावास भवन में होगी। दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि के आगमन के बाद संत माता कर्मा की पूजा आरती की जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अगली कड़ी में जिला साहू संघ बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा प्रकाशित पत्रिका साहू स्मारिका के छठवें संस्करण का विमोचन किया जाएगा। जिसके बाद विभिन्न जिलों से आए 400 से अधिक युवक–युवतियों का परिचय सम्मेलन होगा। कार्यक्रम में रायपुर की लोक कलाकार पायल साहू की प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी।