रसौटा से सरपंच पद के लिए संजू रत्नाकर ने नामांकन जमा किया, ग्रामीणों के साथ रैली निकालकर पहुंचे फार्म जमा करने, समर्थकों ने संजू को जिताने का किया संकल्प
पंकज कुर्रे
पामगढ़। जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत रसौटा सरपंच पद के लिए जोरदार रैली निकालकर ग्राम पंचायत में पर्चा भरा इस दौरान संजू रत्नाकर ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं और जनता की सेवा का उद्देश्य को लेकर चुनाव में जाएंगे साथ ही कहा कि हमेशा से हमारे परिवार लोगो के बीच मैं रहकर सामाजिक, धार्मिक सेवा पर ध्यान रहा है और सबको साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के पंचायत की समस्याओं को पूरा करने का दृढ़ संकल्प लेता हूं और जिसे मैं पूरा करूंगा ।
ग्राम पंचायत रसौटा के सभी का मुझे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से भरपूर समर्थन मिल रहा है मैं अपने जीत के प्रति आश्वस्त हु,