गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सरयू साहित्य द्वारा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय मे पौधारोपण 

(अमृत साहू)

भाटापारा। प्रकृति संरक्षण के लिए निरंतर सक्रिय सरयू साहित्य परिषद एवं नगर के सुधिजनों द्वारा पौधारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण की प्रक्रिया जारी है इसी कड़ी मे गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर मे पीपल बेल एवं आम के पौधे का रोपण किया गया, तथा गुरु के स्नेह रुपी छाया तथा ज्ञान रुपी फल के प्राप्ति की कामना का महत्वपूर्ण संदेश भी प्रदान किया गया इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा पत्रकार मुकेश शर्मा कल्याण सिंह ठाकुर,आर्यन स्वर्णकार प्रभु साहू विद्यालय अधीक्षिका स्वाति शर्मा,सह अधीक्षिका गायत्री वर्मा,शिक्षिकाएं सविता शर्मा,सरस्वती मारकण्डेय प्रिया राठी,शाला नायिका उर्वशी वर्मा,उप शाला नायिका पलक सिंह सहित विद्यालय की छात्राएं बड़ी संख्या मे उपस्थित थीं।

इन्हें भी पढ़े