SARANGARH BREAKING: रामनामी समाज के भजन कीर्तन करने वाले सदस्यों का वाहन पलटा, 25 लोग हुए घायल, 11 लोग रायगढ़ रेफर, घायलों से मिलने पहुँची MLA उत्तरी जांगड़े, कोसिर पुलिस जांच में जुटी

(करन साहू)

सारंगढ़। रामनामी समाज के भजन कीर्तन करने वाले सदस्यों का वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से 25 लोग की घायल होने की जानकारी सामने आ रही है, आपको बता दे कि ग्राम मल्दा से रामनामी समाज के भजन किर्तन करने वाले सदस्य जिनकी संख्या लगभग 28 लोग छोटा हांथी क्रमांक CG 13 AJ 6672 में बैठकर ग्राम मल्दा से ग्राम उदयपुर जा रहे थे छोटा हांथी को सुभाष जांगडे ग्राम मुडवाभांठा का चला रहा था शाम के लगभग 05 बजे जैसे ही ग्राम रक्शा मेन रोड के आगे पहुंचे थे।

वैसे ही छोटा हांथी क्रमांक CG 13 AJ 6672 के चालक वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर गाडी को मेन रोड में पलटी कर दिया गाडी के आगे एवं पीछे बैठे 01.समारू रत्नाकर पिता धरमू रत्नाकर उम्र 65 साल ग्राम पासीद थाना कोसीर 02.सीताराम वर्मा पिता बालाराम वर्मा उम्र 44 साल ग्राम सिंघनपुर थाना कोसीर 03.खीकबाई पति जैतराम उम्र 60 साल ग्राम मल्दा थाना कोसीर 04.सुमरीत बाई पति गोविंद राम रत्नाकर उम्र 55 साल ग्राम मधाईभांठा थाना सरसीवां 05.जैतराम भारद्वाज पिता कन्हैया भारद्वाज उम्र 75 साल ग्राम मल्दा थाना कोसीर 06.प्रेमबाई पति जैतराम उम्र 60 साल ग्राम मल्दा थाना कोसीर 07.गणेश बाई पति श्यामलाल उम्र 60 साल ग्राम डंगनिया थाना कोसीर 08.रामदीन पिता उधोराम जाटवर उम्र 84 साल ग्राम मधाईभांठा थाना सरसीवां 09.गोविंद राम पिता तिरिथराम उम्र 25 साल ग्राम डंगनिया थाना कोसीर 10.कलाराम पिता रूझुराम अनंत उम्र 76 साल ग्राम डंगनिया थाना कोसीर 11.धनसाय कुर्रे पिता निलाराम उम्र 70 साल ग्राम मल्दा थाना कोसीर 12.झसराम पिता तिरिथराम उम्र 60 साल ग्राम सिंघनपुर थाना कोसीर 13.घसनीन पति स्व बुधुराम सतनामी उम्र 65 साल ग्राम कपिस्दा थाना कोसीर 14.परदेशी पिता दुजेराम अनंत उम्र 54 साल ग्राम रीवांपार थाना कोसीर 15.मनीराम पिता रामदीन जाटवर उम्र 56 साल ग्राम मधाईभांठा थाना सरसीवां 16.लच्छराम निराला पिता बुधराम निराला उम्र 65 साल ग्राम मधाईभांठा थाना सरसीवां 17.निर्मल रत्नेश पिता गौराहा रत्नेश उम्र 60 साल ग्राम बटाउपाली थाना कोसीर 18.श्यामलाल पिता रूझुराम अनंत उम्र 65 साल ग्राम डंगनिया थाना कोसीर 19.अभेराम पिता नरसिंग कुर्रे उम्र 75 साल ग्राम करही थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा 20.गोविंद राम पिता जुगुतराम रात्रे उम्र 62 साल ग्राम मधाईभांठा थाना सरसीवां 21.सोनसाय पिता कार्तिकराम लहरे उम्र 60 साल ग्राम मल्दा थाना कोसीर 22.खगेश टण्डन पिता बुधराम उम्र 50 साल ग्राम सिंघनपुर थाना कोसीर 23.महेत्तर रात्रे पिता मंगलदास उम्र 60 साल ग्राम भांठागांव थाना कोसीर 24.कौशल पिता सुधाराम लहरे उम्र 50 साल ग्राम भांठागांव थाना कोसीर 25.राधेश्याम पिता खीकराम लहरे उम्र 20 साल ग्राम मल्दा थाना कोसीर को हांथ,पैर,सिर,कमर एवं बदन चोंटे लगा है।

जिन्हे आम नागरिकों एवं डायल 112 के सहयोग से ईलाज हेतु सीएचसी सारंगढ लेकर गये जहाँ डा. द्वारा 11 लोगो को रायगढ रिफर किया गया है बाकी लोगो का ईलाज सीएचसी सारंगढ में चल रहा है इधर कोसीर पुलिस जांच में जुट गई है।