मोबाइल रिकवर अभियान चलाकर सारंगढ़ पुलिस ने रिकवर किया 12 लाख रुपए के मोबाइल्स

(करन साहू)

सारंगढ़। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गुम मोबाइलों को रिकवर करने के लिए विशेष अभियान चलाया और इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों और चौकी क्षेत्रों से गुम हुए 61 नग मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता हाथ लगी है।

रिकवर किए गए मोबाइलों की कीमत करीब 12 लख रुपए बताई गई है आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा सुपुर्द किया गया। गुम हुए मोबाइलों को वापस पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे में मुस्कान लौट आई और सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस के प्रति उन्होंने आभार भी जताया।

इन्हें भी पढ़े