सरखो सरपंच प्रत्याशी प्रीति बल्लू राठौर को मिल रहा भारी समर्थन

(पंकज कुर्रे)
जांजगीर चांपा। सरपंच के लिए सबसे ज्यादा पसंद आने में श्रीमती प्रीति बल्लू राठौर पहली पसंद बनते जा रही है। गांव की बहु बेटी की भूमिका के साथ गांव के विकास के लिए प्रीति बल्लू राठौर पहली पसंद है। गांव के प्राथमिक रुझान द्वारा सभी मुहल्ले में प्रीति बल्लू का नाम आ रहा है।
प्रीति बल्लू राठौर ग्राम पंचायत सरखों के पूर्व सरपंच होने के कारण पंचायत कार्य का भी काफी अनुभव है।
आने वाले समय में गांव को नई दिशा देने के साथ छूटे हुए लाभार्थी को महतारी वंदन, आवास, पेंशन, बिजली, पानी, आवारा पशु नियंत्रण, कृषि व्यवस्था की मूलभूत सुविधा के संकल्प के साथ मैदान में पुनः आई है।