जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद प्रकाश मिरी से सरपंच संघ पामगढ़ ने किया सौजन्य मुलाकात, राज्य व केंद्र शासन की योजनाओं को आम आदमी तक पहुँचाना हमारी नैतिक जिम्मेवारी : सत्यलता आनंद मिरी

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH। स्थानीय जनपद पंचायत पामगढ़ के नवनिर्वाचित सरपंच संघ के अध्यक्ष पुष्कर दिनकर के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत के अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी (District Panchayat Chairman Satyalata Anand Miri) और उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया से सौजन्य मुलाकात कर आपके कुशल नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही, यह मुलाकात जिला पंचायत कार्यालय में हुई जहां पर सरपंच संघ पामगढ़ इकाई ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया वहीं अध्यक्ष प्रतिनिधि आनंद मिरी को पुष्कर दिनकर ने भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहनाकर आशीर्वाद लिया,, तदुउपरान्त सहज माहौल में सत्यलता आनंद मिरी ने सरपंच संघ के पदाधिकारियों का बारी बारी से परिचय प्राप्त किया,और विकास कार्य के लिए हर संभव मदद करने की बात कही। सरपंच संघ के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सत्यलता आनंद प्रकाश मिरी (District Panchayat Chairman Satyalata Anand Miri) ने कहा राज्य शासन व केंद्र शासन की महती योजनाओं को आम आदमी तक पहुँचाना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है।
“सरपंच संघ पामगढ़ के ये पदाधिकारी रहे शामिल”
पुष्कर दिनकर अध्यक्ष, घासीराम चौहान उपाध्यक्ष,संजू रत्नाकर,दिलेश्वर आशीष जाहिरे, भागवत टंडन कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी अनिल जोशी मनोज कुमार यादव, संरक्षक दुकालू भास्कर, रजनी त्रिलोकी कांत,बिंदु रवि काठे,बी डी सी प्रतिनिधि शनि यादव उपस्थित रहे।