गुरु घासीदास जयंती पर सतनाम शोभा यात्रा निकाली गई…सतनामी समाज के लोगों ने भारी संख्या में शामिल हुए
(नंदू बंजारे)
टुण्डरा – सतनामी समाज के धर्म गुरु और मनखे-मनखे एक समान के संदेश देने वाले संत गुरु बाबा घासीदास के जयंती समारोह के अवसर पर आदर्श नवयुवा सतनाम समिति के तत्वाधान में नगर पंचायत टुण्डरा में भव्य शोभायात्रा निकाली यह सतनाम शोभा यात्रा नगर गुरु घासीदास चौक टिकरापारा से 03:00 बजे निकल कर रामायण चौक, महादेव मंदिर, महामाया चौक से चंडी चौक होते हुए गांधी चौक , पीलीपीपल चौक होते हुए वापस गुरु घासीदास चौक टिकरापारा पहुंचे ।
इस सतनाम शोभा यात्रा रैली पालकी में निकली थी जिसमें सतनामी सैकड़ो लोग भारी संख्या में शामिल हुए इस दौरान पालकी में निकली बाबा गुरु घासीदास की छाया चित्र पर जगह जगह पूजा अर्चना करते हुए शोभा यात्रा का श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान समाज के नवयुवक युवतियों द्वारा जोर दार पंथी नृत्य करते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुए। इस सतनाम शोभा यात्रा रैली का मुख्य उद्देश्य बाबा द्वारा दिए गए सतनाम सन्देश मनखे-मनखे एक समान ना कोई जाती न कोई धर्म उच – नीच, जाती-पाती के भेद- भाव को मिटाने और गलत रास्ते में ना चलने सहित मांस मदिरा का सेवन ना करने सहित अनेको बुराइयों को मिटाने और सत्य की मार्ग पर चलने की बाबा गुरु घासीदास के सन्देश को जन जन तक पहुचना संतनाम शोभा यात्रा सम्पन्न करने के बाद नगर सतनामी समाज के धर्म गुरु शेषराम बंजारे के द्वारा गुरु घासीदास बाबा के ज़ैतखाम पर कलश स्थापित कर दीप प्रज्वलित कर जयंती समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान मुख्य रूप से सतनामी के गुरु शेषराम बंजारे, भीषम प्रसाद बंजारे सेवानिवृत्ति उपसंचालक खादी ग्राम उद्योग, मनोज बंजारे, पी के घृतलहरे राज मंहत, रविशंकर बंजारे अधिवक्ता, ख़ेमचंद रात्रे, नंदू बंजारे, हेमलाल बंजारे, भरत लाल जांगड़े,महेंद्र बारले, भानु प्रताप घृतलहरे, युधिष्ठिर बंजारे, गोविंद बंजारे, रेशम भारद्वाज, सहित सतनामी समाज नवयुवक युवतियों, और महिलाओं भारी संख्या में शामिल हुए।




