सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति ने बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़े धूमधाम के मनाया

मानस साहू

कसडोल।सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का 134 वीं जयंती कसडोल नगर के बस स्टैंड में रविवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति ने बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़े धूमधाम के मनाया
सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति ने बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़े धूमधाम के मनाया

इस दौरान सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा सर्व प्रथम डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी के मूर्ति पर माला अर्पण किया गया तत्पश्चात केक काटकर जन्मदिन मनाया गया साथ ही बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर का प्रस्तावना का भी वाचन किया ।

जयंती कार्यक्रम में मुख्यातिथि डॉ.सुरेन्द्र दिव्याकार, अध्यक्षता डॉ.पन्ना लाल टंडन, विशिष्ट अतिथि इंजीनियर सुरेश पैकरा, सुकलाल बंजारे, गोपी राम जाटव, बलराम डहरिया, पी के घृतलहरे, मोहरसाय अजय, विनोद चेलक, नंद कुमार पैकरा, जयलाल पैकरा, नरेंद्र , बीरेंद्र चेलक, मनोज जाटवार सुनील चेलक, राजकुमार महिलांगे, मंदिर घृतलहरे, किशन गायकवाड़, दिनू राम घृतलहरे, जय नवरंगे, अमर दास महिलांगे, हेमन्त बघेल, भूपेंद्र चेलक, योगेंद्र बंजारे, हेमंत घृतलहरे, युबास, घनश्याम अजय सहित भारी संख्या में बहुजन समाज के लोग मौजूद रहे।