शा.उ.मा.शाला कुटीघाट में शाला प्रवेश उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

पंकज कुर्रे
कोनारगढ / शा.उ.मा.शाला कुटीघाट में शाला प्रवेश उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अनिल जोशी सरपंच, पुष्पलता सन्नी यादव जनपद सदस्य, अतिथि के रूप में उन्होंने बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया।
शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया एवं शाला में दसवीं एवं बारहवीं में उत्तीर्ण के छात्र छात्राएं दुर्गेश साहू, गायत्री सिंह चंदेल, जयप्रकाश कश्यप, योगेश सिंह चंदेल, निखिल साहू, संजय यादव, राकेश कुमार, वंदना घृतलहरें, शेखर कोसले आरती गोंड सुमन श्रीवास, पायल कश्यप, राहुल, प्रीति साहू, प्राची पटेल, गौरी मरावी, सुनीता धीवर छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया एवं अतिथियों के द्वारा बच्चों को मिठाई चॉकलेट के साथ पुस्तक कॉपी वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शासन द्वारा नि:शुल्क गणेश पुस्तक दी जा रही है जिसे हर कोई लाभ ले और कोई भी पढ़ाई से वंचित ना हो।
इस दौरान सन्नी यादव जनपद सदस्य प्रतिनिधि, विजय कश्यप, संतोष कश्यप, अशोक पटेल, लक्ष्मी साहू, संजय सिंह चंदेल, प्राचार्य आर के नौरंगें दीपेंद्र कुमार पांडेय, उदयपाल सिंह बैस,अमित शर्मा, विजय कुमार तिवारी, आभा देशपांडे, सावित्री सिग यादव, अंजना बघेल, सुषमा शर्मा, शहाना बेगम, नीलिमा पांडेय, प्रफुल साहू, दिलीप कुमार साहू, निलेश फरवी एवं शिक्षक शिक्षिका व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।