शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहर्सी में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पंकज कुर्रे

पामगढ़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहर्सी में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच चंद्रकांता रुपेश खूँटे, जनपद सदस्य त्रिदेव साहू, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कमल साहू, उपसरपंच श्रीमती आकांक्षा कश्यप, सचिव एसिक लाल पुरैया एवं पंचगण, पंचायत प्रतिनिधिगण, पालकगण, संस्था परिवार व बच्चों के मध्य मनाया गया ।


नवप्रवेशी बच्चों को तिलक चंदन लगाकर पुस्तक वितरण किया गया । शिक्षण सत्र 2024-25 में कक्षा दसवीं और बारहवी के 26 छात्र और छात्रों ने 75% से ज़्यादा अंक अर्जित किए उन्हें संस्था परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। संस्था प्राचार्य राजेश कुमार सिंह व्याख्यातागणों में अशोक कुमार सोनी, चंद्रहास खूँटे, प्रियंका गुप्ता, नीलिमा खूँटे संस्था परिवार के अन्य सदस्यों में बरखा नागेश,रामकुमारी कश्यप,नीरा पुरैना, गौरीशंकर साहू, अशोक कौशिक आदि उपस्थित रहे।


इन्हें भी पढ़े