स्वामी आत्मानंद विद्यालय स्कूल पामगढ़ में शाला प्रवेशोत्सव संपन्न

(पंकज कुर्रे )
पामगढ़। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पामगढ़ में दिनांक 20.06.2025 को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन प्राचार्य एन जे एक्का के कुशल मार्गदर्शन से गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, विशिष्ट अतिथि गौरी छोटू जांगड़े अध्यक्ष, नगर पंचायत पामगढ़ उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कमल खूंटे, जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजना मानेश जांगड़े, उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रीति अजय दिव्य, सदस्य, जिला पंचायत मनोज रात्रे प्रतिनिधि, अजय साहू प्रतिनिधि अध्यक्ष शिक्षा समिति, बीईओ मोहन लाल कौशिक, एबीईओ राकेश सोनी, सारथी सर, सुचिता भोंसले, एन जे एक्का, प्राचार्य जनपद सदस्यगण सेजेस पामगढ़ एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। यह सम्मान समारोह टॉपर विद्यार्थियों को उनके परिश्रम की सराहना करने एवं अन्य विद्यार्थियों में नवीन प्रेरणा के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इसके अलावा पुस्तक वितरण, खिलाड़ियों का सम्मान और NMMSE में चयनित विद्यार्थियों का सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शेषराज हरबंश विधायक (पामगढ़), गौरी जांगड़े अध्यक्ष नगर पंचायत इत्यादि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रांतिका गोस्वामी, कोशिकी साहू और खुशांक साहू द्वारा प्रभावशाली रूप से किया गया, तथा आभार प्रदर्शन श्री राकेश सोनी द्वारा किया गया ।इस आयोजन से विद्यार्थियों, अभिभावकों व समस्त विद्यालय परिवार में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार हुआ।