स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसडोल में हुआ शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन, उत्कृष्ट शिक्षा की ओर अग्रसर सेजेस

(हेमंत बघेल)
कसडोल। शिक्षा के क्षेत्र में इंग्लिश और हिंदी माध्यमों में उत्कृष्ट उपलब्धि हाशिल करने वाला सेजेस स्कूल की डिमांड इस वर्ष मिले परिणाम के बाद बढ़ गई है, परिजन बड़े पैमाने पर बच्चों को निजी स्कूलों से टीसी लेकर सेजेस में एडमिशन करवा रहे है, जिसके कारण सेजेस स्कूल की मांग बढ़ गई है, आपको बता दे कि कसडोल में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव बीते दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती नीलू चन्दन साहू, कार्यक्रम अध्यक्ष जिला अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग राजकुमार जायसवाल, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षाधिकारी हिमांशु भारतीय , जिला प्रतिनिधि संतोष कश्यप, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चन्दन साहू , युवा मोर्चा अध्यक्ष नागेश्वर साहू, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जोगिंदर दवानी, संकुल समन्वयक चंद्रशेखर तिवारी के साथ साथ पालकगण एवं नगर पंचायत के अन्य प्रमुख गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।
माँ सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के बाद प्रारंभ हुआ कार्यक्रम
सेजेस स्कूल कसडोल में कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन के साथ की गई। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा और शिक्षकों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर सभी अतिथियों ने सभी नव प्रवेशित बच्चों को पुस्तक वितरण और अपने हाथो से मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाये प्रदान किया और निरन्तर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू ने सभी नवप्रवेशित बच्चो को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और नियमित पढाई करने को कही। साथ ही पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने नौनिहाल बच्चों का उज्जवल भविष्य के लिए उनके पालको को अनुशासन, संस्कार, पर ध्यान आकृष्ट किया ताकि बिद्यालय आकर अपनी गुणवत्ता का निखार दिखा सकें तथा मेरिट मे 2 रा और 5 वा स्थान लाने के लिए विद्यार्थी, समस्त स्टॉफ एवं प्राचार्य को शुभकामनायें दीं। इसी प्रकार लगन के साथ अच्छा पढ़ाएं और विद्यालय, नगर, जिला और राज्य का नाम रोशन करें।
DEO ने बढ़ाया शिक्षकों का मनोबल
कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षाधिकारी हिमांशु भारतीय ने इस अवसर पर सभी बच्चो को शुभकामनाएं दी और कक्षा 10वी और 12वी वार्षिक बोर्ड परीक्षा में राज्य में टॉप टेन में स्थान प्राप्त किए गए विद्यार्थियो को बधाई दिए और जो विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट रिज़ल्ट लेकर आने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। वही विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी ने विद्यालय के साथ साथ पूरे जिले का भी नाम रोशन किए इसी तरह से निरंतर आगे बढते रहो और अपने माता पिता का सिर गर्व से ऊंचा रखे। इसके साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकों को भी बधाई देते हुऐ कहा कि आप सभी के मेहनत का ही प्रतिफल है जिनकी बदौलत सभी विद्यार्थियो ने ये मुकाम हासिल किया है। इसी तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहो। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने भी विद्यालय के नवप्रवेशी बच्चो को शुभकामनाएं दी तथा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने सभी शिक्षकों को उनके कुशल कार्यक्षमता, विद्यालय के लिए समर्पण, मेहनत लगन के लिए सर्टिफिकेट प्रदान शुभकामनायें दीं। इस दौरान उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, समस्त स्टॉफ व बच्चों को धन्यवाद व आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी निरन्तर हमे सहयोग देते रहे और बच्चो का मनोबल बढ़ावे ताकि हम सभी टीम वर्क से ज्यादा बेहतर शिक्षा बच्चों को दे सकें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य और समस्त शिक्षकों ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।