ग्राम पंचायत छरछेद में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
(विजय साहू)
कसडोल। बुधवार को समीपस्थ ग्राम छरछेद के पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव एवं न्योता भोज तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान नव प्रवेसी बच्चों को गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर प्रवेश दिलाया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत छरछेद के सरपंच भरत दास मानिकपुरी, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक सुलचना कैवर्त्य, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक नंद कुमार साहू, शाला विकास समिति के पदाधिकारीगण सहित ग्रामवासी मौजूद रहें।