स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम विद्यालय पामगढ़ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। 28 फरवरी बुधवार “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ” के अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम विद्यालय पामगढ़ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम बेहद सफल और उद्देश्य पूर्ण रहा । इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विषय है- इंडीजीनस टेक्नोलॉजी फॉर विकसित भारत 28 फरवरी सन 1928 को प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक व एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता डॉ.सी.वी.रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज की गई थी इसके उपलक्ष्य में 1930 से प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच ,नई तकनीक एवं तार्किक क्षमताओं का विकास करना है ।इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें मानव पाचन तंत्र, मानव हृदय, पवन चक्की ,आधुनिक आवर्त सारणी, रक्त परिसंचरण तंत्र ,उत्सर्जन तंत्र, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ-साथ अन्य विभिन्न प्रकार के मॉडल सम्मिलित थे।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य  एन. जे.एक्का,बीईओ पामगढ़ एम.एल. कौशिक, एबीईओ राकेश सोनी, सारथी सर ,सुचिता भोंसले एवं संकुल समन्वयक सोनम तिवारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की शिक्षिकाएं  हर्षा परिहारी, अनामिका दुबे एवम  अंकिता ठाकुर का विशेष योगदान रहा।