शिवरीनारायण में मां दुर्गा की प्रतिमा को मूर्तिकार दे रहे है फिनिशिंग टच

(मदन खाण्डेकर)

शिवरीनारायण। ज्ञात हो की पूरे भारतवर्ष में नवरात्रि की तैयारी बड़े धूमधाम से की जा रही है कल 3 अक्टूबर से नवरात्र का पावन पर्व प्रारंभ होना है इसी कड़ी में शिवरीनारायण(Shivrinarayan) क्षेत्र में गांव गांव नगर शहर में मूर्ति विराजमान किया जाता है बड़े ही श्रद्धापूर्वक विधि विधान के पूरे नव दिवस पूजा अर्चना कर सुख शांति समृद्धि का कामना किया जाता है पूरे भक्ति मय माहौल सब जगह देखने को मिलता हैं।

शिवरीनारायण में मां दुर्गा की प्रतिमा को मूर्तिकार दे रहे है फिनिशिंग टच
शिवरीनारायण में मां दुर्गा की प्रतिमा को मूर्तिकार दे रहे है फिनिशिंग टच

 

शिवरीनारायण नगर के मूर्तिकार लखन कुंभकार (Sculptor Lakhan Kumbhkar of Shivrinarayan Nagar),धनेश,बसंत कुंभकार अपने परिवार सहित 25 वर्ष से मूर्ति बनाने की कुशल कार्य करते है वही पश्चिम बंगाल के मूर्तिकार डॉक्टर विश्वास बंगाली 22 वर्षो से मूर्ति गढ़ने की कार्य करते है,वही पवन पाल , मनी मोहन पाल,खरौद के गिरधारी देवांगन सहित कुल अलग अलग 6 जगह नगर में करीब 300 की संख्या में दुर्गा जी की मनमोहक प्रतिमा बनाए है सभी दुर्गा जी की प्रतिमा को अंतिम रूप मनमोहक आकर्षक रूप से सजा रहे है सभी श्रद्धालु भक्त की टोली समिति यहां से दुर्गा जी की प्रतिमा मूर्ति को ट्रैक्टर में डग्गा गाड़ी या अन्य वाहन में अपने गांव नगर शहर ले जाते है और चौक चौराहों प्रमुख स्थान में विराजित करते है।

वही शिवरीनारायण में 1 दर्जन से अधिक जगह मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित हो रहा है शिवरीनारायण के मेला ग्राउंड में सबसे बड़ी प्रतिमा मनमोहक दरबार वृंदावन की प्रेम मंदिर में विराजित होंगी 
जिसे लेकर पूरे नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है
10 दिवसीय मेला भी लगेगा ,दुर्गा जी की दरबार में माता दुर्गा जी माता लक्ष्मी सरस्वती,श्री गणेश,कार्तिक,और 12 ज्योतिर्लिंग विराजित होंगे इस बीच सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर की प्रस्तुति होगी

इन्हें भी पढ़े