एसडीएम ने वसुंधरा सामाजिक सेवा संस्थान के सदस्यों के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

(हेमंत बघेल)

कसडोल। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भूपेंद्र अग्रवाल द्वारा शनिवार को सुबह 10 बजे वसुंधरा सामाजिक सेवा संस्थान के साथ बैठक आयोजित किया गया था जिसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। ज्ञात हो कि पिछले दिनों बलौदाबाजार में हुए घटना के बाद से शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्ध लोगों का बैठक आयोजित कर क्षेत्र में किसी असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की विवादित बयानबाजी या क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अशांति न फैलाए इसके लिए सतर्क रहने और ऐसी स्थिति निर्मित होने या आशंका होने पर तत्काल कोटवार या पटवारी के माध्यम से पुलिस थाना या अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में सूचना देने की कही जा रही है इसी कड़ी में शनिवार 22 जून की सुबह 10 बजे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के सभा कक्ष में वसुंधरा सामाजिक सेवा संस्थान के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमे अवैध रेत खनन, अवैध पत्थर खनन और गिट्टी उत्पादन, वनवासियों को पट्टा दिए जाने के बाद से लगातार सिमटते जंगलों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर एस डी एम भूपेंद्र अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु वर्मा, वसुंधरा सामाजिक सेवा संस्थान से अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, सुनील मिश्रा, दिलीप शुक्ला, मनोज विश्वकर्मा, द्वारिका निर्मलकर, सुनील साहू सहित सुनील तिवारी उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े