एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल ने किया पत्थलगांव के छठ घाटों का निरीक्षण, ली व्यवस्थाओं की जानकार

(बबलू तिवारी)


पत्थलगांव। छठ महापर्व को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल ने शनिवार को पत्थलगांव के दोनों प्रमुख छठ घाटों पुरन तालाब और प्रेम नगर नाला का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसडीओपी ने घाटों पर सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं पुलिस बल की तैनाती को लेकर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पुलिस जवानों को निर्देश दिए कि संध्या अर्घ्य और सुबह के अर्घ्य के समय किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जाए और पर्याप्त जवानों की तैनाती की जाए।इस अवसर पर छठ समिति के अध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, नीरज गुप्ता, और संजय तिवारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

गौरतलब है कि पत्थलगांव में पुरन तालाब और प्रेम नगर नाला में हर वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा मनाने आते हैं, जिससे इन दोनों घाटों का विशेष महत्व बन जाता है। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए तैयारियां तेज़ी से की जा रही हैं।