सरपंच पद के लिए ग्राम मुड़पार ( ब ) से सेजल विश्वनाथ ज़ाहिरे ने भरा नामांकन, समर्थकों सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष युवाओं की टोली शामिल हुए 

(शनि सूर्यवंशी / पंकज कुर्रे) 

पामगढ़। जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुड़पार (ब ) में सरपंच पद के लिए श्रीमती सेजल विश्वनाथ ज़ाहिरे ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जिसमे सैकड़ों महिला पुरुष सहित युवाओं की टोली शामिल हुए। सेजल के समर्थकों ने एकत्र होकर सेजल विश्वनाथ ज़ाहिरे को जीतने एक स्वर में संकल्प लिया।

सेजल विश्वनाथ ज़ाहिरे ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबका सहयोग से ही मैं सरपंच पद हेतु प्रत्याशी बना हूं। आप सबके मत से मुझे जीत हासिल होगी। निश्चित ही आप सबके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा, शासन के योजना का लाभ बिना कोई भेद भाव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करूंगा।

इन्हें भी पढ़े