स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़ा शिविर का आयोजन निकाय के वार्ड क्रं-12 मे संपन्न हुआ
डूमरकछार/ पौराधार – नगर परिषद डूमरकछार के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन विभाग के द्वारा 21 अक्टूबर को स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़ा के तहत शिविर आयोजन का किया गया। जिसमे पीएम स्वनिधी के तहत हितग्राही को 10,000 लोन की स्वीकृति, स्वरोजगार के तहत हितग्राही को 1 लाख की स्वीकृति तथाअन्य हितग्राहियों को स्वनिधी से समृद्धि योजना के तहत लाभ पंहुचाने बावत प्रोफाइलिंग की गयी।
शिविर का आयोजन निकाय के वार्ड क्रं-12 मे संपन्न हुआ । शिविर मे मुख्य रूप से निकाय अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोहर बिंझवार, सभापति रवि सिंह, जितेंद्र चौहान, रंजीत कुमार वर्मा, तथा पार्षदगण विजेंद्र देवांगन, राकेश दीवान, पार्वती गोंड व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । शिविर मे विभाग के कर्मचारी प्रतिज्ञा मिश्रा एवं शत्रुंजय पांडे के द्वारा पात्र हितग्राहियों को जानकारी प्रदाय कर लाभान्वित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’ पखवाड़ा 02 दिसम्बर 2024 तक आयोजन किया जा रहा है तथा शासन की महत्वपूर्ण पी.एम.स्वनिधि योजना में शहरी पथ विक्रेताओं को कार्यशील ऋण पूंजी की आर्थिक सहायता के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है। आयोजित शिविर मे स्वनिधी भी स्वाभिमान भी पखवाड़ा के अंतर्गत रेहड़ी और पटरी वालो को भारत सरकार की 8 कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा जिनमे पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन-धन योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, बीओसीडब्लू के तहत पंजीकरण,पीएम श्रम योगी मानधन योजना, वन पेंशन वन राशन कार्ड योजना व जननी सुरक्षा योजना जैसे लाभकारी योजनाएं शामिल है वही पीएम स्वनिधी के तहत 10,000/- 20,000/- और 50,000/-₹ तक के लोन,डिजिटल पेमेंट प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त किये जाएंगे ।
इस अवसर पर शिविर मे पार्षद पति योगेश पालीवाल, रमेश यादव,विजय सिंह, नागरिकगण सीमा चौहान, ओमप्रकाश रवि,राजेश कुर्रे, जयप्रकाश रवि समेत अन्य नागरिकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।