द राजकुमार पब्लिक स्कूल पामगढ़ में वरिष्ठ नागरिक दिवस सह पेंशनर सम्मेलन आयोजित किया गया

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस (01 अक्टूबर) पर द राजकुमार पब्लिक स्कूल पामगढ़ में वरिष्ठ नागरिक दिवस सह पेंशनर सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश एवं अध्यक्षता प्रांताध्यक्ष डॉ डीपी मनहर के हाथों उपस्थित समस्त पेंशनर सह वरिष्ठ नागरिकों का श्रीफल एवं श्वेत वस्त्र गमछा भेंट कर सम्मान किया गया।

 

मुख्य अतिथि पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश ंने वरिष्ठ जनों का सम्मान करते हुए उनके सुखी दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष डॉ डीपी मनहर, प्रांतीय प्रवक्ता एन पी यादव, बीआर साहू बलौदा, एस एल आदित्य खरौद, आईपी मरकाम अकलतरा, चैतराम देव खटकर, महासचिव आर एल कैवर्त्य ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन बेदराम यादव ने किया। स्कूल संचालक टीआर मिरी द्वारा उदारतापूर्वक कार्यक्रम स्थल उपलब्ध कराने एवं उनके स्वयंसेवक की भूमिका के लिए धन्यवाद देते हुए शंकर लाल आदित्य ने आभार व्यक्त किया।

इन्हें भी पढ़े