Sex Racket Busted: रहवासी इलाके में चल रहा था जिस्म का गंदा खेल, मौके से 5 युवतियां समेत 8 लोग गिरफ्तार

वाराणसी।  यूपी के वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रहवासी इलाके में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के इलाको में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें 5 युवतियां भी शामिल है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए।


दरअसल, पुलिस को वाराणसी के महमूरगंज के तुलसीपुर में शीलनगर स्थित निवासी कुंदन सिंह के मकान में भदोही के गोपीगंज निवासी टिंकू शर्मा के मकान में सेक्स रैकेट की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान कमरे में युवती के साथ एक युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। पुलिस ने संचालक, मकान मालिक, ग्राहक और पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, सभी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस को कमरे से 14,492 रुपये नगद, आठ मोबाइल फोन, अन्य आपत्तिजनक सामान मिले थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है और गैंग के सदस्यों के बारे में भी पता लगा रही है।