सेक्स स्कैंडल मामला: तत्कालीन TI अमित तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, आरोपियों ने भयादोहन कर वसूलें लाखों रुपए, बयान के आधार पर पुलिस ने जोड़ा नाम

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। शहर के चर्चित हनी ट्रैपिंग सेक्स स्कैंडल मामले में तत्कालीन सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रहें अमित तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका बलौदाबाजार कोर्ट ने खारिज कर दी है, आपको बता दे कि बलौदाबाजार में चर्चित हनी ट्रैपिंग सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आया था जिसमें अब तक एक पुलिस प्रधान आरक्षक समेत 10 लोगो की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मास्टर माइंड शिरीष पांडे समेत अन्य लोगों के गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में तत्कालीन सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रहें अमित तिवारी की भी संलिप्तता पाई गई है। सिटी कोतवाली में दर्ज अपराध 260/2024 में भयादोहन कर पीड़ित से 15 लाख रुपए के वसूली कर बंदरबाट में तत्कालीन सिटी कोतवाली थाना प्रभारी की संलिप्तता रही है। माननीय न्यायधीश का कहना है कि इस तरह के अपराध में शामिल होना अपराध की गंभीरता को और बढ़ाता है। इस लिए आवेदक की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज किया गया है।

अब तक 10 लोगो की हो चुकीं है गिरफ्तारी

मामले ने पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें वकील महान मिश्रा, रवीना टंडन ,दुर्गा टंडन ,प्रत्यूष मरैय्या, हीराकली बंजारे, पुष्पमाला फेकर, पुलिस प्रधान आरक्षक अंजोर मांझी, टिफिन व्यापारी लक्ष्मी केशरवानी, कथित पत्रकार आशीष शुक्ल एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि शिरीष पांडे शामिल है।

आगे और भी सफेद पोश और पुलिसकर्मी की हो सकती है गिरफ्तारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेक्स स्कैंडल मामले में एक और प्रधान आरक्षक से पूछताछ की जा रहीं है जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी हो सकती है। साथ ही कुछ सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के सफेद पोश लोगो के तार भी उक्त मामले से जुड़े होने की जानकारी सूत्रों ने दी है वो भी जल्द पुलिस के गिरफ्त में आ सकते है।

इन्हें भी पढ़े