ग्राउंड जीरो पर खबर शतक.इन: अंधविश्वास पर भारी पड़ा शक, 4 लोगों की जघन्य हत्या, 5 आरोपी पुलिस गिराप्त में, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

(भानु प्रताप साहू)

बलौदाबाजार। गुरुवार की शाम कसडोल थानांतर्गत ग्राम छरछेद में हुई जघन्य हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को किया है। आपको बता दे कि गुरुवार की शाम पुलिस को सूचना मिला की ग्राम छरछेद मे एक साथ 04 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। इधर हत्याकांड की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ थाना कसडोल, गिधौरी का पुलिस बल तत्काल घटनास्थल ग्राम छरछेद पहुंचा। जब पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो 02 महिला, 01 पुरुष एवं एक 11 माह के दुधमुँहे बच्चे की लोहे के हथियारों से घातक वारकर हत्या कर दी गई थी। 4 लोगों की एक साथ हुई जघन्य हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुये एफएसएल की फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया। इस दौरान एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया। इसके बाद सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल भेजा गया।

हत्याकांड में 5 आरोपी है शामिल…

इधर नृसंश हुये हत्याकांड में चार लोगों की हत्या करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध धारा 103(1), 191(2), 191(3), 190, 296, 351(3), 115(2), 331(8) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, गवाहों से पूछताछ, घटनास्थल निरीक्षण एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या करने वाले 05 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों में एक अपचारी बालिका भी शामिल है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर, उनके द्वारा चारों लोगों की हत्या करना स्वीकार किया गया। वही आरोपियों में मुख्यरूप से रामनाथ उम्र 60 साल, दीपक उम्र 20 साल, दिल कुमार उम्र 18 साल, ललिता बाई उम्र 50 साल सहित एक अपचारी बालिका शामिल है।

तबियत बिगड़ने से थे परेशान…

थानांतर्गत हुये इस जघन्य हत्याकांड (Murder) में पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में घटना के संबंध में बताया कि आरोपियों की बच्ची की तबीयत बहुत दिन से खराब थी, जिसके लिए आरोपी, पड़ोसी मृतक परिवार के सदस्यों द्वारा जादू टोना करने का शक करते थे। लगातार हो रहें तबियत खराब से आरोपी परिवार चिंतित था जिसके कारण शक एवं आवेश में आकर सभी 05 आरोपियों द्वारा एक साथ मिलकर पत्थर तोड़ने के लोहे के हथौड़े (घन) एवं लोहे के अन्य सामान से वार करते हुए चारों लोगों की हत्या कर दी गई। प्रकरण में पुलिस द्वारा सभी 05 आरोपियों को शुक्रवार को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही थी

मृतकों में यह है शामिल…

जादू टोना के शक में हुये हत्याकांड में आरोपियों ने एक परिवार के 4 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। पूरे मामले में अंधविश्वास और रूढ़िवादी सोच ने एक परिवार को खत्म कर दिया साथ ही खुद के परिवार को भी सलाखों के पीछे धकेल दिया। फिलहाल अब इस जघन्य हत्याकांड में चैतराम उम्र 34 साल, जमुना बाई उम्र 26 साल, यश उम्र 11 माह, यशोदा बाई उम्र 30 साल निवासी ग्राम छरछेद की मौत हो चुकी है।

खबर शतक.इन पहुँचा ग्राउंड जीरो पर…

गुरुवार को कसडोल विकासखंड के ग्राम छरछेद (Gram Chharchhed) में हुए 4 लोगो की निर्मम हत्या के बाद पूरा गांव डरा सहमा हुआ है। वही घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, परिजनों का कहना है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी फांसी की सजा जल्द होना चाहिए। इधर पुलिस ने हत्या में शामिल 5 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है फिलहाल चारो शव की पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौप दिया है जिसके बाद 3 मृतकों के शव को ग्राम छरछेद के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया है, वही एक महिला को उनके ससुराल ग्राम गंगई में दाह संस्कार किया जा रहा है, इधर खबर शतक. इन ग्राउंड जीरो पर मृतक के घर पहुँचकर पूरे मामले का जायजा लिया। जिसमें मृतक परिवार के मां और बहन ने कहा कि पूरे परिवार के लोग दोपहर में आकर गंदी गंदी गालियां दी रहे थे, और शाम को आकर मेरे भाई, बहन और दुधमुँहे बच्चें की हत्या कर दी गई।