गहरी नींद में सोये है शि.ना पीडब्ल्यूडी विभाग 

(मदन  खाण्डेकर)

सडक बनी जानलेवा गड्ढा 

गिधौरी -शिवरीनारायण पहुंच मार्ग पर जानजोखिम में डालकर गुजर रहे है लोग…

गिधौरी। शिवरीनारायण धार्मिक नगरी पहुंच मार्ग पर बडे बडे गड्ढा हो गया है और शिवरीनारायण पीडब्ल्यूडी गहरी नींद में सोये हुए है क्योंकि गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग कि सडक पुरा खस्ताहाल हो गया हो और बडें बडें गड्ढे होकर पोखर में तब्दील हो गया है और जानलेवा बन गया है राहगीर जानजोखिम डालकर गुजर रहे रहे है अभी वर्तमान की सडक की स्थिति बहुत ही खराब हो गया है पिछले दिनो समाचार प्रकाशित के बाद आननफानन में जगह जगह गड्ढे पर मलहम पट्टी लगाया था परंतु दो दिनो की बारिश से मलहम पट्टी उखड़ गया और और घुटना भर जानलेवा गड्ढा हो गया है 24 घंटों मार्ग पर आवाजाही लगा रहता है गिधौरी एवं शिवरीनारायण के जनप्रतिनिधियो ने पीडब्ल्यूडी शिवरीनारायण को अनेकों बार अवगत करा चुके है उसके बाद भी विभाग कुम्भकरणी के नींद में सोये हुए है ।जगह जगह पर सडक का हाल बेहाल हो गया है गड्ढा ज्यादा बडा हो गया है की कभी भी बडा हादसा हो सकता है गिधौरी के वनोपज जांच नाका के सामने बहुत बडा गढ्ढा हो गया है और मेन गेट के पास तथा राहगीर गिरकर अनेक बार घायल हो चुके है।और शिवरीनारायण महानदी पुल के आगे गार्डन के पास में वहां भी बहुत बडा गड्ढा हो गया है लबालब पानी भरा हुआ है।जिससे आने जाने वाले वाहनों को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।और पैदल चलने वाले राहगीरों को बडा सा गड्ढे से साईड देने में दिक्कत उठानी पड रहा है । तथा गिधौरी शिवरीनारायण पहुच मार्ग पर जगह जगह गड्ढे से चलना मुश्किल हो गया है लम्बे समय से पदस्थ पीडब्ल्यूडी इंजीनियर की मनमानी रवैया से क्षेत्र के जनता काफी परेशान नजर आ रहा है गिधौरी ,शिवरीनारायण महानदी शबरी सेतु पुल में कहीं कही क्षमता से ज्यादा बडे वाहनों का चलना तथा शबरी सेतु पुल पर जगह जगह गड्ढे एवं जर्जर हो गया है जिससे खतरा मंडराने लगा है हर बार विभाग की अधिकारी को जानकारी मिलने पर भी सुध नही ले रहा है और आये दिन ट्राफीक दबाव एवं चक्का जाम की स्थिति लगातार हो रही है ।

इन्हें भी पढ़े