टुंडरी में शिव महापुराण कथा आयोजित..सैकड़ो की संख्या में भक्त जन पहुंचकर कथा श्रवण किया

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी । बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टुंडरी में छत्रसाल साहू द्वारा आयोजित, शिव महापुराण कथा में विगत दिवस बिलाईगढ़ के लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे जी पहुंची, साथ ही साथ शिव महापुराण कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंद्रदेव राय जी बिलाईगढ़, पूर्व विधायक शकुंतला साहू कसडोल, के साथ सैकड़ो की संख्या में माता बहन, भाई बंधु, भक्त जन पहुंचकर कथा श्रवण किया,
कथा विराम होने पर, व्यास पीठ से कथा वाचक जी ने विधायक कविता प्राण लहरे जी, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय जी, पूर्व विधायक शकुंतला साहू जी को व्यास पीठ से आशीर्वाद दिया, इस बीच कार्यक्रम में युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, जान मोहम्मद खान, हेमन्त दुबे, अप्पू नवरंग, कमलेश लहरे, डॉ परमानंद साहू, सालिक राम घृतलहरे, केशव साहू, राजेश पटेल, अहमद खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

इन्हें भी पढ़े