ग्राम पंचायत में पिसीद में श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई

मोतीलाल बंजारे
कसडोल। के समीपस्थ ग्राम पंचायत पिसीद में श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर श्री राम मंदिर निर्माण समिति और समस्त ग्रामवासियों के जनसहयोग से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें ग्राम के समस्त माताओं और बहनों ने इस भव्य कलश यात्रा में शामिल हुई।

साथ ही ग्राम के छोटे छोटे लड़कियों ने भी छत्तीसगढ़ी पोशाक पहनकर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी और लोगो का उत्साह वर्धन किया गया। शोभायात्रा बाजार चौक से शुभारंभ होकर श्रीराम मंदिर निर्माण स्थल तक निकाली गई। गर्मी को देखते हुए बच्चो के लिए जगह जगह पानी की व्यवस्था की गई । साथ ही डाक्टर रितेश पटेल के तरफ से सभी कलश यात्रा में शामिल भक्तो के लिए शर्बत की व्यवस्था किया गया। और ग्राम पंचायत के सरपंच सुक्रिता कामता पटेल के द्वारा पूड़ी की व्यवस्था की गई।
आपको बता दे कि ग्राम पंचायत पिसीद में इन दिनों समस्त ग्रामवासियों की सहयोग से भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जहां मंदिर निर्माण के साथ साथ ही सीता वाटिका का भी निर्माण किया जा रहा है।
शोभायात्रा के समापन पर सभी भक्तो को खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। शोभायात्रा के इस महापर्व को पूर्ण करने में समस्त ग्रामवासियों ने अपना तन मन धन से सहयोग प्रदान किए।