श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा ने वर्षाऋतु में किया गया वृक्षारोपण

(सरिता ध्रुव)
BHATAPARA NEWS। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा भाटापारा द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी वर्षाऋतु में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण शनिवार को किया गया । इस वर्ष वृक्षारोपण मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया जिसमें बरगद पीपल नीम व अशोक के पेड़ लगाए गए। 110 वृक्षों के रोपण हेतु पूर्व में ही व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी तथा वृक्षों के पल्लवित होने तक उन्हें संरक्षित रखा जाएगा। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा भाटापारा द्वारा अब तक करीब 1 लाख वृक्षों को पुष्पित संरक्षित तथा पल्लवित किया जा चुका है।
पर्यावरण पोषित जनहित के इस कार्य में भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु की पूजा अर्चना आरती बाद रोपित किए जाने वाले वृक्षों की पूजा की फिर अपने उद्बोधन में पर्यावरण संतुलन हेतु वृक्षों के संवर्धन तथा संरक्षण को जरूरी बताया। कार्यक्रम की सफलता में सभी समूह सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।