हसुवा में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा हुआ प्रारंभ

(मानस साहू)
हसुवा। विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम हसुवा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का प्रारम्भ हुआ | कलश यात्रा का शुभारम्भ ऐतिहासिक कीर्तन भजन के साथ भागवत कथा स्थल माँ सम्लेश्वरी मंदिर से पुरे गाँव का भ्रमण करते हुए छुइया तालाब से जल भरकर कथा स्थल पहुँच कर कथा प्रारंभ हुआ। वही यह कार्यक्रम 16 मार्च दिन रविवार से 24 मार्च दिन सोमवार तक आयोजित होगी।
जिसमें 16 मार्च कलश यात्रा , कथा प्रारंभ , 17 मार्च को अवतार वर्णन परीक्षित श्राप ,ध्रुव चरित्र , 18 मार्च को कपिल देवहुति सत्संग , 19 मार्च सती चरित्र प्रह्लाद कथा, वामन अवतार , 20 मार्च श्री राम चरित्र , श्री कृष्णावतार , 21 मार्च बाल लीलायें ,गोवर्धन लीला , 22 मार्च श्री कृष्ण- रुखमनी विवाह, 23 मार्च सुदामा चरित्र , परीक्षित मोक्ष , 24 मार्च , तुलसी वर्षा , सहस्त्रधारा, महाप्रसाद के साथ कथा समापन होगा | वही इस कार्यक्रम के कथावाचक पंडित भास्कर प्रसाद द्विवेदी के सुपुत्र आचार्य डॉ राकेशचन्द्र द्विवेदी कटगी वाले है | यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा इस कार्यक्रम के आयोजक साहेब लाल साहू है।