हसुवा में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ, 11 नवम्बर तक होगा आयोजन

(रौनक साहू)
कसडोल। विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम हसुवा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का प्रारम्भ रविवार से हो गया है। कलश यात्रा का शुभारम्भ ऐतिहासिक कीर्तन भजन एवं सुआ नृत्य के साथ भागवत कथा स्थल से माँ सम्लेश्वरी मंदिर होते हुए पुरे गाँव का भ्रमण करते हुए छुइया तालाब से जल भरकर कथा स्थल पहुँच कर कथा प्रारंभ हुआ | वही यह कार्यक्रम 03 नवम्बर दिन रविवार से 11 नवम्बर दिन सोमवार तक आयोजित होगी | जिसमें 03 /11/2024 कलश यात्रा , कथा प्रारंभ , 07/11/को समुद्र मंथन , वामन अवतार राम -कृष्ण जन्म ,08/11/2024 को बाललीला ,रासलीला , रुखमणि मंगल , 11/11/2024 गीतापाठ, तुलसी वर्षा , सहस्त्रधारा, ब्राम्हणभोज के साथ कथा समापन होगा |वही इस कार्यक्रम के कथावाचक आचार्य पंडित डा. दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी जांजगीर वाले है | तथा यह कार्यक्रम के आयोजक स्व. झाड़ूराम साहू के धर्मपत्नी सीरिज बाई साहू एवं सुपुत्र दिलीप कुमार साहू शिक्षक है | यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से 12 बजे एवं शाम 3 बजे से 6 तक होगा।