मेहंदी में मनाया गया श्याम प्रसाद मुखर्जी के ‘बलिदान दिवस’ कार्यक्रम, प्रभारी अमर टंडन एवं कार्यकर्ता रहे मौजूद

(पंकज कुर्रे )

 

पामगढ़। भारतीय जनसंघ के संस्थापक “पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस” 23 जून को भारतीय जनता पार्टी जिला- जांजगीर-चांपा, मंडल पामगढ़ अंतर्गत शक्ति केंद्र मेहंदी में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा उनके चलचित्र पर माल्यार्पण एवं अगरबत्ती जलाकर उन्हें नमन किया गया।

भाजपा नेता मानेश जांगड़े के मेहंदी निवास पर यह बलिदान दिवस कार्यक्रम रख गया, जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में भाजपा शक्ति केंद्र मेहंदी के प्रभारी अमर टंडन मौजूद रहे, अमर ने अपने संबोधन में मुखर्जी जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि ‘जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में जन्म हुआ। उनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे। डॉ॰ मुखर्जी ने 1917 में मैट्रिक किया तथा 1921 में बी०ए० की उपाधि प्राप्त की, मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और इसके पहले अध्यक्ष बने, आज उनके द्वारा बनाई हुई संगठन भारतीय जनता पार्टी के रूप में स्थापित है जिसकी अनेकों राज्यों में सरकारें हैं केंद्र में भी उनकी सरकार है और पूरे विश्व में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी जिसके करोड़ों सदस्य है वह एक मात्र भारतीय जनता पार्टी है इसके देन पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी है। कार्यकताओं ने मुखर्जी जी को नमन करते हुए ‘पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी अमर रहें’ के नारे लगाए।

 

इस मौके शक्ति केंद्र प्रभारी अमर टंडन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मानेश जांगड़े, भाजपा मंडल पामगढ़ महामंत्री मनोहर शास्त्री, गौरव तिवारी, बूथ अध्यक्ष प्रेमचंद देवांगन, कुलेश्वर पटेल, चंदराम जांगड़े, रामदयाल , दीनदयाल बर्मन, गोपी पटेल, राजू पटेल, यशवंत केशी एवं शक्ति केंद्र मेंहदी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े