BALODA BAZAR NEWS:कलेक्टर कार्यालय में शहीदों की स्मृति में मौन धारण कर दी गयी श्रद्धांजलि

हेमंत बघेल/संवाददाता
BALODA BAZAR NEWS: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि को आज शहीद दिवस( Shahid Day)के रूप मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सँयुक्त जिला कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में शहीद दिवस मनाया गया।

आज सुबह 11 बजे ही सँयुक्त जिला कार्यालय परिसर में समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिए।
इसके पहले कलेक्टर चंदन कुमार,अपर कलेक्टर बीसी एक्का एवं संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे ने परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,डीएफओ मयंक अग्रवाल समेत समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी सँख्या में उपस्थित थे।