सिल्ली सरपंच प्रत्याशी कविता अशोक दिनकर ने जमा किया नामांकन

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। ग्राम सिल्ली में सरपंच पद के प्रबल दावेदार श्रीमती कविता अशोक दिनकर ने सैकड़ों ग्रामवासियों के साथ जाकर सरपंच प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन जमा किया। श्रीमती दिनकर ने कहा कि गाँव के हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ केंद्र और राज्य पोषित ग्रामीण योजनाएं चाहे अमृत मिशन से हर घर स्वच्छ जल हो या प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान, सभी तरह के योजनाओ को गाँव में लागू कर लोगों को शत प्रतिशत लाभ प्रदान सुनिश्चित करना इस चुनाओ में उनका कोर मुद्दा रहेगा।