उपराष्ट्रपति के हाथों गायक भगत गुलेरी देवदास बंजारे राज्य अलंकरण से होंगे सम्मानित,देश प्रदेश में 5000 से भी ज्यादा मंचिय कार्यक्रम की प्रस्तुति कर चुके है।

पंकज कुर्रे

पामगढ़। राज्य उत्सव के अवसर पर विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को राज्य शासन प्रतिवर्ष सम्मानित करती है, इसी कड़ी में महान पंथी भजन गायक भगत गुलेरी (अधिवक्ता )को देवदास बंजारे स्मृति राज्य अलंकरण सम्मान प्रदान किया गया है.विदित हो कि पामगढ निवासी भगत गुलेरी 40 वर्षो से लोकसगीत में सक्रिय है,प्रदेश स्तर के बहुत ही लोकप्रिय गायक, वरिष्ठ उम्दा रचनाकार है, बाबा गुरु घासीदास के विचार सन्देश को पंथी गीत, जाग्रति भजन के माध्यम से जन जन तक पहुंचाकर समाज को जगाने का आजीवन प्रयास कर रहें है, समाज सुधार से ओत प्रोत उनकी रचनाएँ बहुत ही प्रसिद्ध है, अभी तक उनके 500 से भी अधिक स्वरचित रचनाएँ काव्य व ऑडियो वीडियो में उपलब्ध है, देश प्रदेश में 5000 से भी ज्यादा मंचिय कार्यक्रम की प्रस्तुति कर चुके है।


उनकी इस उपलब्धि पर डॉ हृदय प्रकाश अनंत, जानकी गुलेरी, किरन भारती अनंत, कृष्णा रात्रे, रोहित रत्नाकर दिले खरे, विभीषण पात्रे, श्रीराम लहरे,सहित सभी क्षेत्र वासियो ने हर्ष व्यक्त किया है।



इन्हें भी पढ़े