स्लग: खुले में मांस बिक्री बंद करने श्रीबजरंग सेना ने नगर पालिका निगम चिरमिरी कमिश्नर को सौपा ज्ञापन
(अविनाश चंद्र)
स्लग: खुले में मांस बिक्री बंद करने श्रीबजरंग सेना ने नगर पालिका निगम चिरमिरी कमिश्नर को सौपा ज्ञापन
खुले में सड़कों के किनारे बंद हो मांस बिक्री : श्रीबजरंग सेना
एंकर: एमसीबी जिले के सबसे बड़े शहर और नगर पालिका निगम चिरमिरी में सड़कों के किनारे खुले में मांस मछली बिक्री को लेकर श्री बजरंग सेना महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भारती सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका निगम चिरमिरी के कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की है कि एक माह के भीतर नगर पालिका निगम चिरमिरी क्षेत्र में सड़कों के किनारे और खुले में मांस मछली बिक्री एक व्यवस्थित सुनिश्चित स्थान पर कराया जाए जिसको लेकर श्रीबजरंग सेना की प्रदेश अध्यक्ष भारती सिंह ने बताया कि यदि नगर निगम प्रशासन खुले में सड़कों के किनारे मांस मछली बिक्री को एक माह में सुवस्थित नहीं करती है तो श्री बजरंग सेना कुगरा आंदोलन करने के लिए विवस रहेगी
आपको बता दे की एमसीबी जिले के नगर पालिका निगम चिरमिरी क्षेत्र के कई हिस्सों में सड़क के किनारे मांस और मछली की खुले में बिक्री की जाती है जिससे रास्ते से जाने वाले छात्र पुजारी और मांस मछली ना खाने वाले कई लोगों पर इसका गलत असर पड़ता है जिसकी आए दिन शिकायत होने के बावजूद भी नगर पालिक निगम चिरमिरी प्रशासन इस और ध्यान नहीं दी है जिसको लेकर श्री बजरंग सेना महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भारती सिंह ने नगर निगम चिरमिरी आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए आवेदन किया है कि एक माह के भीतर नगर पालिका निगम चिरमिरी में खुले में सड़कों के किनारे मांस मछली तत्काल प्रभाव से बंद हो यदि एक माह के भीतर निगम प्रशासन मांस मछली बिक्री को व्यवस्थित नहीं करती है तो श्री बजरंग सेना उग्र आंदोलन करने के लिए विवस रहेगी
बाइट: भारती सिंह
प्रदेश अध्यक्ष (महिला विंग) श्री बजरंग सेना छत्तीसगढ़
बाइट: विजय सिंह
जिला उपाध्यक्ष श्री बजरंग सेना एमसीबी
बाइट: सूरज देवांगन
जिला अध्यक्ष श्री बजरंग सेना एमसीबी









