माध्यमिक शाला हड़हापारा में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न, पार्षद भानु प्रताप रहें मौजूद

(रौनक साहू)

कसडोल। नगर पंचायत कसडोल के वार्ड नं 07 के हड़हापारा शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में बुधवार को मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कसडोल नगर के वार्ड नं 07 हड़हापारा पार्षद भानु प्रताप साहू पहुंचे। जहां स्कूल के प्रधानपाठक सहित शिक्षक ने स्वागत किया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती का वार्ड पार्षद द्वारा पूजा अर्चना किया गया।

इसके बाद उपस्थित पालकों को सरकार के द्वारा चलाये जा रहें मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के बारे में प्रधान पाठिका हेमिन श्रीवास द्वारा जानकारी दिया गया।

इसके बाद पार्षद श्री साहू ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा 20 बिंदुओं में शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पालकों को बच्चों की शिक्षा मजबूत करने विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक एवं आत्मसमर्पित रहने आव्हान किया गया। इसके अलावा स्कूल की शिक्षा जांचने मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है।

जहाँ मॉनिटरिंग टीम में पार्षद भानु प्रताप साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष रमेश साहू, कस्तूरबा छात्रावास की अधीक्षिका रीना कटकवार सहित पालकों को टीम में रखा गया है। जहाँ मॉनिटरिंग टीम द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों से शिक्षा पर सवाल किया। साथ ही स्कूल में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर भी बच्चों से सवाल किया। इसके अलावा पार्षद भानु प्रताप साहू द्वारा कक्षा 6वी, 7वी एवं 8वी के बच्चों से पहाड़ा, निबंध सहित अन्य प्रश्न पूछा गया। जिसमें बच्चों ने सभी प्रश्नों का बखूबी जवाब दिया।

इन्हें भी पढ़े