BALODABAZAR NEWS:समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग हितग्राहीयों को सहायक उपकरण प्रदाय किया

(हेमंत बघेल )
BALODABAZAR NEWS:कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग हितग्राहीयों को सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। जिसमें विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ग्राम टिकुलिया निवासी शिवकुमारी निषाद को बैसाखी,सतरुपा ध्रुव को स्मार्ट केन, विकासखण्ड कसडोल अंतर्गत ग्राम सेल निवासी किशन साहू को व्हील चेयर, सुरेश कुमार जायसवाल को श्रवण यंत्र, ग्राम सुकली निवासी नीतु टण्डन को स्मार्ट केन एवं संतोष कुमार कर्ष को मोट्राईज्ड सायकल प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण अरविन्द गेडाम सहित विभाग के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।