स्वर्गीय केशर बाई राय की स्मृति में पुत्र घनश्याम राय ने कराया न्योता भोज प्रांताध्यक्ष विक्रम राय हुए शामिल

(नीलकमल आजाद)

पलारी। स्वर्गीय केशर बाई राय की स्मृति मे पुत्र घनश्याम राय शिक्षक ने अपने स्कूल शास. प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरतोरा मे न्योता भोज कराया। साथ ही माताजी की स्मृति मे वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक उन्नयन कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष विक्रम राय मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए, अध्यक्षता खरतोरा सरपंच सविता बिसेसर वर्मा, एस एम सी अध्यक्ष दुलेश्वरी फेकर, संकुल समन्वयक भोलाराम वर्मा, प्रधान पाठक शैल चंद्रवंशी, प्राथमिक प्रधान पाठक कुलदीप कोशले, दानेश्वर साहू एवं समस्त शिक्षक पालक गण शामिल हुए। सभी ने मिलकर मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर परम् पिता परमेश्वर से प्रार्थना की।

इन्हें भी पढ़े